Ad Code


साबित खिदमत फाउंडेशन ने शहर में जन जागरूकता अभियान चला बांटे मास्क- sunday-mask




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चला कर आम लोगों में मास्क का वितरण किया। जिसमें फाउंडेशन की पूरी टीम ने अस्पताल के मरीजों सहित शहरी इलाके के मुख्य चौक चौराहों पर खेड़े होकर लोगों को मास्क वितरण करने का कार्य किया। फाउंडेशन की पूरी टीम ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अहम भूमिका निभाई। 

वहीं फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि देशव्यापी रूप में फैल रहे कोरोना संक्रमण व ओमिक्रोंन के महामारी बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस फाउंडेशन की ओर से मास्क वितरण करने का कार्य किया गया। भविष्य में साबित खिदमत अस्पताल से मिलकर स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा अभी हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए तथा अपने आसपास सफ़ाई का ध्यान रखें, हाथों को नियमित तौर पर साफ़ करते रहें, मास्क पहनें और एक-दूसरे के संपर्क में कम आएं यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu