Ad Code


MLC चुनाव का खेला शुरू,लग्जरी कारों से घूम रहे जनप्रतिनिधियों के खरीदार,क्या खुफिया एजेंसियों को नही है इसकी भनक?प्रशासन क्यो है मौन?- mlc-election-bihar



By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  एमएलसी चुनाव को लेकर जिले में न सर्फ राजनीतिक गलियारों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ी है बल्कि,पंचायतीराज के नवनिर्वाचित सदस्यों के खरीद फरोख्त की हलचल तेज हो गई है। चर्चाओं के बाजार से खबरें आ रही है कि जनप्रतिनिधियों के खरीदार भारी रकम लेकर लग्जरी कारों से नवनिर्वाचित सदस्यों के दरवाजे पर दिनदहाड़े दस्तक दे रहे है। इस दौरान सर्टिफिकेट के बदले 10 से 15 हजार तक के लॉलीपॉप भी दिए जा रहे है। 

हालांकि,लॉलीपॉप की पुष्टि हम नही करते है लेकिन इतना तो साफ है कि जिस प्रकार से एमएलसी चुनाव के लिए मौसमी ठेकेदारों और वोट के खरीदारों की सक्रियता गांवों में दिख रही है या फिर जनप्रतिनिधियों के खरीद फरोख्त को लेकर जो चर्चाओं का दौर जारी है उससे यह कहना गलत नही होगा कि समाज में चल रहे जनप्रतिनिधियों के सौदेबाजी से लोकतंत्र का मर्यादा भंग हो रहा है। 

अब सवाल यह खड़े हो रहे है कि क्या इसकी भनक खुफिया एजेंसियों को नही है? आखिर,जिला प्रशासन क्यो मौन है?


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu