Ad Code


आरपीएफ के अभियान में पकड़ा गया बिहिया का युवक



बक्सर । वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशन में तथा निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बक्सर कुन्दन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा चलाया जा रहा है।


इसके तहत स्टेशन गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 02-03 पर एक व्यक्ति को रियलमी कंपनी का एक स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पैसेंजर गाड़ी से किसी यात्री का चोरी करना बताया। पकड़ा गया युवक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के कौशल सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह है। पूछताछ के बाद पकड़े गए मोबाइल चोर को अग्रिम कार्यवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।




ऑपरेशन टीम में उ.नि दिनेश चौधरी, सउनि उमेश राय , आ० दीपक कुमार शामिल थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बक्सर पोस्ट क्षेत्राधिकार में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम को निर्देशित किया गया है जो अपराधियों की नकेल कसने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर हैं।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu