(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर सीट से वर्ष 1998 में सांसद प्रत्याशी रहे बिहार विधान परिषद के सदस्य विजय शंकर मिश्रा पर के निधन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर स्व विजय शंकर मिश्रा के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया. बाद में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई.
उक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने पुष्प अर्पित कर कहा कि आज जो भी कार्यकर्ता कांग्रेस की जिला इकाई में दिखाई दे रही है उस पर अधिकतर उनके मार्गदर्शन एवं सुझाव से ही आगे बढ़े हैं. आज उनके बताए एवं रास्ते एवं मार्गदर्शक मार्ग पर चलकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ मनोज पांडेय ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बिहार विधान परिषद एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति सब के दिलों में बराबर स्थान बनाकर दिल के जीतने वाले अद्भुत एवं स्मरणीय व्यक्ति थे जिनकी कभी हमें बराबर खलेगी उनके निधन से बक्सर से लेकर बिहार कांग्रेस में अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर अनिल उपाध्याय, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्रा दिव्यांग संघ के जिला सचिव दिनेश श्रीवास्तव, व्यास मुनि जाधव, सरदार गुरविंदर सिंह, डब्बू सिंह, महेंद्र चौबे, अरुण उपाध्याय, कुमार विकास, अजय जाधव, दीपक कुमार सहित कई लोगों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments