(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- राजपुर थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम के द्वारा इलाके में लगातार संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव में कन्हैया चौधरी के घर से एएलटीएफ के दारोगा हरेंद्र सिंह द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इस दौरान तकरीबन 259 पीस 180ml के बम्बे स्पेशल व्हिस्की बरामद किया गया।
वही मौके पर राजपुर थानाध्यक्ष युशूफ भी मौजूद रहे। जबकि धंधेबाजों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही सोमवार की देर शाम एएलटीएफ के एसआई हरेंद्र सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र से शराब लदे एक बोलेरो वाहन को पकड़ा है जिसकी जांच शुरू है। फिलहाल कहा जा रहा है कि तस्कर बोलेरो गाड़ी के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे थे तभी एएलटीएफ टीम ने पीछा कर बोलेरो को पकड़ा हालांकि चालक चकमा देकर फरार हो गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments