(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को जिले में दो घटनाएं एक ही साथ अलग-अलग स्थानों पर घटित हुई है पहला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल नहर मार्ग पर गोलीकांड। वही दूसरा नया भोजपुर ओपी थाना अंतर्गत NH-84 प्रताप सागर चट्टी पर, इस घटना में एक अधेड़ उम्र की व्यक्ति का सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिन के तकरीबन 11 बजे चिलहरी निवासी सुदामा गोंड़ बाइक से सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार पिकअप आ गई। इस दौरान पिकअप चालक बाइक को बचाने की कोशिश की लेकिन, बाइक सवार व्यक्ति पिकअप की चपेट में आ कर घायल हो गया वही अनियंत्रित होकर पिकअप भी सड़क किनारे गढ्ढे में जा पलटी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नया भोजपुर ओपी पुलिस पहुँची। पुलिस के पहुचने से पूर्व पिकअप चालक मौके से फरार हो चुके थे पिकअप में मुर्गी का दाना लदा हुआ था। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने कहा कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments