(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमरांव प्रखंड में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी भराई कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है। गड़बड़ी भी ऐसी कि मानो विभागीय अधिकारियों ने प्राक्कलन तैयार करने से पूर्व लूट की योजना बना ली हो। अब यहां गड़बड़ी सामने आ रही है तो अधिकारी कार्यो की व्यवस्था में सुधार करने की बात कह रहे हैं। लेकिन अभाविप कार्यकर्ताओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। दरअसल डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय के समीप पुराना भोजपुर खेल मैदान में लगभग पांच माह पूर्व चौदहवें मद योजना के अंतर्गत मिट्टी भराई का कार्य शुरू हुआ। यह मिट्टी कार्य के लिए 10 लाख 90 हजार रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है। योजना के तहत पुराना भोजपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में मिट्टी भराई कार्य बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए आरंभ कर दिया गया। अब इसमें अधिकारी की क्या मंशा हो सकती है। इस्टीमेट का प्राक्कलन में उल्लेख क्यों नहीं किया गया। यदि प्राक्कलन में इस बात का उल्लेख हुआ होता तो शायद योजना 10 लाख 90 हजार का नहीं बनता। वही मिट्टी भराई कार्य में हुए लूटखसोट के खिलाफ स्थानीय युवाओं ने विरोध किया। युवाओं ने इस मामले में जांच करने को ले आंदोलन की चेतावनी दी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments