Ad Code


ब्रह्मपुर में खुला फैंसी कपड़ों का दुकान मंगलम वस्त्रालय,नव वर्ष के खरीदारी पर ग्राहकों को मिल रहा छुट के साथ विशेष उपहार-brahampur-chaurasta



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  ब्रह्मपुर चौरस्ता के निकट शिव मंदिर रोड में महिलाएं एवं बच्चों के लिए फैंसी कपड़ो का थोक व खुदरा विक्रेता मंगलम वस्त्रालय नाम का एक नया दुकान खुला चुका है जिसका प्रोपराइटर विजय मिश्रा है। 

वही मंगलम वस्त्रालय प्रतिष्ठान के मालिक विजय मिश्रा ने बताया कि उनके यहाँ नव वर्ष के अवसर पर प्रत्येक कपड़ों की खरीदारी पर ग्राहकों को विशेष छूट के साथ साथ उपहार भी दिए जा रहे है। वही उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ फैंसी साड़ी, फैंसी लहंगा,गाउन,कुर्ती,लेगिंस व बच्चों के लिए विभिन्न ब्रांडों के कपड़े उचित मूल्य पर उपलब्ध है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu