Ad Code


दो बाइक की टक्कर में बच्चा समेत तीन घायल,दो आईसीयू में भर्ती-wednesday-morning




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बुधवार की अहले सुबह हल्की बारिश होने के कारण सड़को पर फिसलन हो गई थी जिसको लेकर कई जगहों पर मोटसाइकिल चालकों की फिसलने की खबरें सामने आई हालांकि विशेष दुर्घटना की सूचना सुनने को नही मिला। वही शाम तक एक सड़क दुर्घटना ऐसी होही गई जिसमें बच्चा समेत तीन लोगों की घायल होने की खबर सामने आई। सभी घायलों को गोलंबर के विश्वामित्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक सह हॉस्पिटल निदेशक डॉ राजीव झा के द्वारा सभी का इलाज किया गया। 

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना औधोगिक थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर चाहत रेस्टोरेंट के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर संध्या 7 बजे की है। जब दो बाइको के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। वही इस घटना में अहिरौली मोड़ के समीप नए मोहल्ले के रहने वाले अमरेंद्र दुबे (28 वर्षीय),छोटा बच्चा दिव्यम पान्डेय,पिता- सुनील पान्डेय व दहिवर गाँव निवासी अभिषेक दुबे को गम्भीर चोटे आई है। घायलों को जब विश्वामित्र हॉस्पिटल में ले जाया गया तो चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार शुरू किया। वही डॉ राजीव झा ने बताया कि बच्चा दिव्यम को हल्की फुल्की चोटे है लेकिन अमरेंद्र दुबे की एक हाथ फ्रैक्चर है तो वही सर में भी चोट है जबकि अभिषेक दुबे की गम्भीर रूप से घायल है। फिलहाल, बच्चे को छोड़ कर दोनो लोगों को आईसीयू में रख कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu