Ad Code


शराब के खिलाफ पुलिस हुई सख्त,देशी शराब के साथ तस्कर को चक्की पुलिस ने किया गिरफ्तार- sharab-taskari





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  जहरीली शराब पीने से बिहार में 50 से अधिक मौतें होने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश अधिकारियों को दे चुके है जिसको लेकर बक्सर में भी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में चक्की ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि पुलिस ने देशी शराब के साथ साथ एक बाइक को भी जब्त किया है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान  सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गाँव निवासी योगेंद्र लाल,पिता- बबन लाल को 90 पीस प्रत्येक 180 ml बंटी बबली व 42 लिस विंडीज मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मौके से तस्कर की बाइक भी जब्त की गई। वही पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करी पर पूर्णतः नकेल कसने के लिए दिन रात छापेमारी अभियान जारी है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu