Ad Code


दक्षिण भारत में इलाजरत मशहूर शायर साबित रोहतास्वी की सलामती के लिए विधवा महिलाओं ने ईश्वर से मांगी दुआएं- sabit-khidmat




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  शहर के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के प्रांगण में प्रत्येक माह के 11 तारीख को संस्था की ओर से गोद ली गई सैकड़ो असहाय जरूरतमंद विधवा महिलाओं के बीच राशन सामग्री का वितरण गुरुवार को संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के द्वारा किया गया। चुकी हृदय की बीमारी के कारण संस्था के संरक्षक सह मशहूर शायर साबित रोहतास्वी इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। इसलिए संस्था के तरफ से वितरण कार्यक्रम में गिने चुने लोग ही शामिल हुए।

वही इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि फाउंडेशन के संरक्षक सह प्रतिष्ठित समाजसेवी साबित रोहतस्वी दक्षिण भारत के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है जहाँ उनकी इलाज शिकांगों के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा की जा रही है।
जिनकी सलामती के लिए गुरुवार को सैकड़ों विधवा माताओं ने ईश्वर से दुआएं मांगी। महिलाओं ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि जो इंसान दिल और जान से जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहे है उन्हें शक्ति प्रदान कर रोगमुक्त करें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu