(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़): - शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के बाद,पूरे देश में हो रही किरकिरी के बाद, बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा जारी फरमान के उपरांत बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर ,नगर थाना की पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने बीती रात तिन घंटों की संयुक्त कार्रवाई में लगभग सैकड़ों शराबियों को पकड़ा। जो शराबबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ की पुलिस चोरी,लूट,छिनैती,मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के बजाए मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करने के लिए दिन रात पियक्कड़ों को पकड़ने में जुटी हुई है।
बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां उत्तर प्रदेश से शराब का सेवन कर बक्सर के सीमा में प्रवेश करने के दौरान "वीर कुंवर सिंह सेतु" पर मौजूद अधिकारियों द्वारा स्पेशल "शराबी पकड़ो" अभियान के तहत लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कर उन्हें गाड़ियों में भरकर थाना भेजा गया। जिसका लाइव वीडियो में दिख रहा है। साथ ही कई मोटरसाइकिल एवं लग्जरी गाड़ियों को जप्त किया गया है। छठ पर्व की समाप्ति के बाद गुरुवार की रात उत्तर प्रदेश के सीमा से शराब पीकर आ रहे लगभग 60 से ज्यादा शराबियों को नशे की हालत में पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें शहर के कई रईसजादा एवं सरकारी कर्मी से लेकर अन्य लोग शामिल हैं। जो आए दिन उत्तर प्रदेश जाकर शराब पीते थे तथा बक्सर के सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते थे।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद बीती रात वीर कुंवर सिंह सेतु पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे हड़कंप का माहौल हो गया. इस कार्रवाई से शराबियों के साथ-साथ शराब तस्करों के सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि शराबियों के पकड़े जाने के बाद कई सफेदपोश शराबियों को छुड़ाने के लिए थाने के बाहर मजमा लगाए थे। मगर पुलिस गिरफ्तार शराबियों को नगर थाने में ही बंद कर मेडिकल जांच करा रही है, जो देर रात तक चल रहा था। जिसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं उत्पाद विभाग की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया कि, बिहार पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत इस तरह की कार्रवाई की गई है। बिहार में शराबबंदी है फिर भी लोग शराब पीकर आ रहे हैं। उनके लिए यह स्पेशल कार्रवाई की गई है, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments