Ad Code


दुल्लहपुर कांड में परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज, आधा दर्जन नामजद, अनुसंधान में जुटी पुलिस- police-sunday





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बीते रविवार की देर शाम सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गाँव में बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे प्रमोद कुमार सिंह उर्फ किरण सिंह की संदेहास्पद परिस्थिति में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव का चेहरा छत-विछत हो चुका था जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू है। कोई कह रहा है कि गोली मारकर हत्या हुई है तो कोई दुर्घटना बता रहा। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में जुट गई।

इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के मुताबिक मंगलवार को मृतक के परिजनों ने हत्या बता कर आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पायेगा कि आखिर मौत का कारण क्या है। बहरहाल, जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाता स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu