Ad Code


मध्य विद्यालय के पास से अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए दो तस्कर,दो बाइक जब्त- two bike





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  शराब पर नकेल कसने के लिए चक्की पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीती रात चक्की ओपी पुलिस ने भोला डेरा मध्य विद्यालय के पास से न सिर्फ दो बाइक को जब्त किया बल्कि,भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद की है और दो तस्करों को भी दबोचा है।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती में भोला डेरा मध्य विद्यालय के समीप वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था तभी सामने से आ रहे दो बाइक चालक पुलिस टीम को देख बाइक घुमाकर भागने लगे वही संदेह हुआ तो कुछ दूर तक पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। वही बाइक पर लदे झोले की तलाशी ली गई तो अंदर से 8pm प्रत्येक 180ml के विदेशी शराब कुल 180 पीस बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़े गए दोनो तस्करों की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अहिबरन राय के डेरा निवासी निरंजन कुमार सिंह, पिता- ललन सिंह और सुमित कुमार सिंह, पिता- सजंय सिंह के रूप में हुई है थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को आज जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu