(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी व महीनों लगे लॉक डाउन के कारण देश के अर्थ व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है वही बाजार के तमाम बड़े एवं छोटे दुकानों की हालत भी लॉक डाउन में खस्ता हो चुका है। छोटे व्यवसायी कर्ज के बोझ तले दब चुके है हालांकि, धीरे धीरे अब बाजारों में रौनक लौट रही है।
इस बीच लग्जरी कारों के ऊपर डबल माइक यानी कि चोंगा लगवाने की चलन से कार एसेसरीज वाले दुकानदारों की आमदनी इनदिनों दोगुनी हो गई है। ऊपर जो तस्वीर दिखाई दे रहा वह शहर के बाईपास रोड स्थित नए बस स्टैंड के सामने कार श्रृंगार दुकान की है जहाँ स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर शौक से दो दो माइक लगवाया जा रहा है। इस सम्बंध में दुकानदार राजेश कुमार से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में व्यवसाय चौपट हो गया था लेकिन अब स्थिति पहले से बेहतर हो रहा है। राजेश कुमार ने बताया कि वैसे तो उनके यहाँ लग्जरी कारों की सजावट से जुड़े हर तरह के काम किये जाते है लेकिन आजकल गाड़ियों पर माइक लगाने की डिमांड काफी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि एवरेज की बात करें तो प्रत्येक दिन चार से पांच लग्जरी कारों के ऊपर माइक लगाएं जा रहे है। दुकानदार राजेश ने बताया कि माइक की कीमत 900 से लेकर 3000 तक आ रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य एसेसरीज के मुकाबले माइक की खपत देखकर ग्राहकों के डिमांड पर बनारस अथवा दिल्ली से माइक पर्याप्त मात्रा में मंगवाए जा रहे है। राजेश ने बताया कि इस चलन से कोरोना काल के दौरान दुकानदारी में हुए नुकसान की भरपाई हो रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments