(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार के नेतृत्व में पंचायत चुनाव को लेकर पुराने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस ने चार व्यक्तियों को पकड़कर जेल भेजा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि टूड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास से 20 लीटर देशी शराब के साथ भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बंधवा टोला निवासी नन्दलाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही दूसरी ओर थानाक्षेत्र के विभिन्न गाँवो से लूटकांड के तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इनमें से एक झुनू नट, ग्राम-अरियांव,दूसरा शिवजी नोनिया, ग्राम- नोनियपुरा एवं तीसरा ओमप्रकाश राजभर,ग्राम- उडियांगज के रहनेवाले बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से पूर्व तमाम अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी जिसके लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments