(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कृष्णाब्रह्म पुलिस ने बुधवार को थानाक्षेत्र के दो अलग अलग गाँवो से कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुराने कांडो में फरार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। इस कड़ी में अरियांव गाँव में छापेमारी कर तीन वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा गया। इसमे स्थानीय निवासी श्रीभगवान यादव,बीरेंद्र यादव और भुटेली यादव के नाम शामिल है जिन्हें कल जेल भेज दिया गया। वही शराब बरामदगी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियुक्त छोटका दियां गाँव का रहनेवाला ब्रहमेश्वर चौधरी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments