Ad Code


जिला फुटबॉल संघ की बैठक में लिए गए निर्णय- jila football






(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिला फुटबॉल संघ की एडहक कमिटी की एक बैठक बुधवार को संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू परिसर स्थित सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ रमेश सिंह ने की। बैठक में एडहक कमिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ रमेश सिंह ने कहा कि बिहार एसोसिएशन के गाइडलाइन के तहत फुटबॉल खेल व खिलाड़ियों के विकास को ध्यान में रख कुछ अहम बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रथम बिंदु जिला स्थित सभी फुटबॉल कलबों का पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। वहीं अगर कोई खिलाड़ी एक क्लब से दूसरे क्लब में जाना चाहता है तो उन खिलाड़ियों को क्लब स्थानांतरण का समय दिनांक 14 सितंबर 2021 से 16 सितंबर 2021 तक जिला फुटबॉल संघ के संयोजक जनार्दन यादव के यहां अपना आवेदन देकर करा सकतें है। समय समाप्त होने के बाद किसी भी खिलाड़ी का स्थानांतरण का आवेदन नहीं लिया जाएगा। बैठक के दौरान तीसरा अहम निर्णय लिया गया कि जिला के सभी फुटबॉल कलबों  के पंजीयन की तिथि 17 सितंबर 2021 से 27 सितंबर 2021 तक ही होगा। इसलिए ससमय जिलें के सभी क्लब अपना-अपना पंजीयन करा लें। बक्सर अनुमंडल क्षेत्र के संयोजक जनार्दन यादव तथा डुमरांव अनुमंडल के उप चेयरमैन इस्लाम अंसारी से ससमय संपर्क करके फार्म लेकर उसे भरकर अपना पंजीयन करा लें। प्रत्येक क्लब के पंजीयन शुल्क 1200 सौ रुपया मात्र हैं। मौके पर उप चेयरमैन इस्लाम अंसारी, संयोजक जनार्दन यादव, रामइकबाल सिंह, मंगलेश दुबे उपस्थित रहें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu