Ad Code


उपस्वास्थ्य केन्द्र के स्थायी भवन की मांग को लेकर कल होगा प्रदर्शन- शांतिप्रकाश पान्डेय- shantiprakash pandey




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ विगत कई हफ्तों से सामाजिक कार्यकर्ता ई. शांति प्रकाश पान्डेय जन जागरूकता अभियान चला कर सरकार से स्वास्थ्य केंद्रों की जीणोद्धार की मांग के कर रहे हैं। वही शनिवार को शांतिप्रकाश पान्डेय ने ब्रह्मपुर प्रखंड के उधरा गाँव स्थित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जानने के लिए दौरा किया। जहाँ स्थानीय लोगों से बातचीत की इस दौरान ग्रामीणों ने उधरा के उपस्वास्थ्य केंद्र की बदहाली के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही।

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए समाजसेवी शांतिप्रकाश ने बताया कि चकनी के पुराने हाईस्कूल पर आज तमाम ग्रामवासियों के साथ एक बैठक आयोजित हुआ जिसमें ग्रामीणों द्वारा यह फैसला लिया गया कि कल यानी रविवार को सुबह साढ़े दस बजे स्थानीय हाई स्कूल के परिसर में स्वास्थ्य विभाग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान उधरा के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थायी भवन व चिकित्सक,नर्स एवं दवा की उपलब्धता को लेकर सरकार से मांग किया जाएगा। इस मौके पर अजय राय,झामलाल राय, सत्यनारायण साह,राजू तिवारी, रोहित राय, डिप्टी गोंड, पंचानन साह, अरविंद मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, राहुल राय, गोतम राय, संतोष राय और बलू राय मौजूद रहे।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu