Ad Code


12 सितंबर को बक्सर आएंगे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह,भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे जदयू कार्यकर्ता- janta dal united





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार 12 सितंबर को विश्वामित्र की धरती बक्सर जिलें में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। उनके आगमन पर चौगाई प्रखंड अंतर्गत आमसारी गांव निवासी जदयू सेवा दल बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह रणवीर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष आदर्श तिवारी, शंकर दयाल सिंह , जिला सचिव पप्पू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, चन्दन सिंह, खेवली पंचायत के भावी सरपंच  प्रत्याशी भोला पाठक, सौरभ कुमार सिंह, धीरज पाठक, एवं जदयू सेवा दल बक्सर के अन्य साथी की ओर से फूल मालाओं के साथ ढोल बाजा के साथ भव्य रुप मे स्वागत किया जाएगा। कार्यकर्ता आभार यात्रा को सफल बनाने के लिए चन्दन सिंह रणवीर के नेतृत्व में बक्सर, डुमराँव, भोजपुर, आमसारी, खेवली, चौगाई, नाचाप, छतनवार, सोवा गांव में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा हैं। जिसमें चन्दन सिंह रणवीर ने लोगों से अपील किया कि ज्यादे से ज्यादे संख्या में आभर यात्रा में शरीक होकर, माननीय इस्पात मंत्री का स्वागत, अभिनन्दन करे। इस कार्यक्रम में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सनी कुमार पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुखयालय प्रभारी अमित कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu