Ad Code


दरोगा व टीचर की नौकरी निकाल चुकी ब्रह्मपुर की बेटी बनना चाहती है एसडीएम- SDM priyanka




By- गुलशन सिंह

(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कहा जाता है कि यदि हौसला बुलंद हो तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं, इसी कहावत को चरितार्थ कर उदाहरण पेश की है ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र के काँट गाँव निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह एवं रेखामुनी देवी की पुत्री प्रियंका कुमारी। 

एक तरफ जहां किसीको एक भी नौकरी नही मिल रहा वही दूसरी ओर ब्रह्मपुर की बेटी प्रियंका ने अपने मेहनत और लगन से न सिर्फ बिहार पुलिस की दरोगा में चयनित हुई है बल्कि,सरकारी शिक्षक की भी नौकरी निकाल ली है। वही मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका ने बताया कि उसने बिहार लोक सेवा आयोग के प्री और मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है इसमें इंटरव्यू बाकी रह गया है। प्रियंका ने कहा कि वह एसडीएम बन कर देश और समाज की सेवा करनी चाहती है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति की जुनून और मजबूत इरादों के आगे कठिनाइयां ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती है। प्रियंका ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा रक्षानगर गाँव स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन से सम्पन्न हुआ है वही पढ़ाई लिखाई के शुरुआती दिनों में शिक्षक श्री भगवान चौधरी का अच्छा मार्गदर्शन मिला जिससे जिंदगी में बेहतर बनने और कुछ अलग करने की इच्छा शक्ति जागृत हुई। प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु श्री भगवान चौधरी, माता-पिता और अपने पति के साथ साथ ससुराल वालों को दी है। प्रियंका ने बताया कि उसने इंटरमीडिएट बक्सर के एमपी हाई स्कूल से की और स्नातक एमवी कॉलेज से की है वही इंटरमीडिएट के बाद ही उसकी शादी हो गई। हालांकि, उसने अपने पति एवं पूरे ससुराल फैमिली को इसके लिए धन्यवाद दिया है कि उसके करियर बनाने में सबने सहयोग किया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu