Ad Code


चक्की थाने की पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ाया दबिश,अपराधियों में दहशत- chakki police





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  शान्तिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने जिले भर के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल तमाम लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिसके आधार पर चक्की ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने थानाक्षेत्र के सभी पुराने अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू की है। वही इनदिनों दियारांचल में पुलिस की दबिश से शराब माफियाओं एवं पुराने अपराधियों के बीच दहशत फैल गई है। 

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह का कहना है कि इलाके में शराब बिक्री पर पूरी तरह नकेल कसी जा चुकी है अबतक लगभग 40 से अधिक शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है साथ ही लंबे समय से विभिन्न आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे दो दर्जन से अधिक अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिन मारपीट के पुराने केस के एक अभियुक्त को भी पकड़कर जेल भेजा गया है। जक कि ग्राम- लक्ष्मण डेरा(चक्की) का निवासी पप्पू यादव बताया जाता हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल वारंटियों एवं तस्करों के विरुद्ध यह अभियान यूँही जारी रहेगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu