(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' ठाकुर सज्जन सिंह के अभिनय से मशहूर हुए अनुपम श्याम ओझा की असामयिक निधन से कलाकारों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। अपने जिंदादिल अभिनय से टीवी सीरियल में अपनी एक दमदार पहचान बना चुके थे। दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध कलाकार अनुपम श्याम के निधन पर अभिनय प्रेमियों में शोक की लहर है। सन्त जॉन सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश सिंह की पहल पर उन्होंने डुमरांव में भी कदम रखा था, जो स्कूल के कार्यक्रम को भी सुशोभित करते हुए बच्चों को आशीर्वचन दिए थे। ऐसे में उनके निधन की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया। उनके निधन पर डुमरांव स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल परिसर में आरएनएस फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा को संबोधित करते हुए डॉ रमेश सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता अनुपम श्याम जी के निधन से टीवी सीरियल देखने वाले दर्शकों व उनके अभिनय के प्रेमियों में शोक की लहर है। अभिनय की दुनिया मे अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसे पूर्ण करना मुश्किल ही नहीं असंभव है। शोकसभा में रविशंकर श्रीवास्तव, भाजपा नेता अमरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष कुमार, विनीत मिश्रा, प्राचार्या निशा सिंह, सीमा देवी, जूली देवी, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, गणेश, पिंकी कुमारी, आशा देवी, फुल कुमारी, अर्चना कुमारी, कंचन कुमारी सहित दर्जनों ने भी शोक व्यक्त की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments