Ad Code


शुभम और सुप्रिया बनें न्यू इंडिया कैंपेनिंग के ब्रांड एंबेसडर- new india





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को न्यू इंडिया@75 कैंपेनिंग को सफल बनाने हेतु कार्यकारिणी समूह की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग डी के कॉलेज, डुमराँव के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी महाविद्यालय सेहत केंद्र के संयोजन में अपराहन 2:30 बजे बुलाई गई। 

 इसी कड़ी में एड्स नियंत्रण समिति ने किशोरों एवं युवाओं से संवाद स्थापित करने की पहल की है। इस उपलक्ष में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पूरे राज्य से 75 कालेजों का चयन किया गया है, जिसमें तीन चरणों में 25 कॉलेज (एचआईवी), 25 कॉलेज टीवी (यक्ष्मा), और 25 कालेज रक्तदान संबंधित जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन संवाद के माध्यम से आयोजित करेंगे। 
इसके तहत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के बक्सर जिला से दो महाविद्यालय का चयन किया गया है जिसमें डी के कॉलेज, डुमराँव भी एक है।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई ताकि यह कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। इस बैठक में डॉ राजीव कुमार ( समन्वयक, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना सह विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी रेड रिबन क्लब) ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन नोडल पदाधिकारी, सेहत सेंटर सह कार्यक्रम पदाधिकारी डी के कॉलेज, डुमराँव डॉ रामेन्द्र कुमार सिंह ने की। इस वर्चुअल मीटिंग में डॉ अनिल कुमार सिंह (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रक्त अधिकोष, बक्सर), जिला यक्ष्मा पदाधिकारी तथा एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ नरेश प्रसाद एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन बक्सर जिला के प्रभारी डॉ निकिता सिंह ने शिरकत की तथा अपना संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में डी के कॉलेज, डुमराँव के छात्र शुभम सिन्हा (बी बी ए द्वितीय वर्ष) तथा सुप्रिया ओझा ( स्नातक प्रतिष्ठा मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष) को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। विदित हो कि यह कार्यक्रम 12 अगस्त 2021 से प्रारंभ होगा तथा तीन चरणों में 30 मार्च 2022 तक चलेगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu