Ad Code


मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सिमरी में लगा बुकिंग शिविर,डीटीओ,एसडीएम व बीडीओ सहित कई अधिकारी रहे मौजूद- simri block





                         
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़) :- जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक के द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन बुकिंग शिविर का आयोजन सिमरी प्रखण्ड में आहूत किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अष्टम चरण में आज कुल 09 गाड़ी का बुकिंग किया गया। सिमरी के 10 पंचायतों ने अपना लक्ष्य पूर्ण प्राप्त कर लिया है। लक्ष्य के अनुरूप शेष 18 लाभुकों का इसी माह निष्पादन करने का जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया। बुकिंग शिविर में अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, विकास मित्र, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमरी, लाभार्थी एवं एजेन्सी उपस्थित थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu