(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में बक्सर अनुमण्डल के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत नौबतपुर पंचायत में बाढ़ के स्थिति का मुआयना किया गया। साथ ही बक्सर शहर के रामबाग मुहल्ले, वार्ड नं0 22 एवं जहाज घाट का भ्रमण किया गया। शहरी क्षेत्र में कार्यपालक अभियंता नगर परिषद बक्सर को निदेश दिया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया कि पशु चारे की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे । अंचलाधिकारी चौसा को बाढ़ से प्रभावित घरों को चिन्हित कर प्रतिवेदित करने को कहा गया। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों की स्थिति का निरंतर अवलोकन करते रहें और ग्रामीणों की हर संभव मदद करें। भ्रमण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, अंचलाधिकारी चौसा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments