(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न कब्रिस्तानो में जलजमाव एवं रास्ता अतिक्रमण के कारण अल्पसंख्यक समुदाय को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड बिहार एवं डुमराव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा से किया। अंजुम आरा ने उनके शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थानीय लोगों के साथ स्थल निरीक्षण किया तथा पाया कि जलजमाव एवं अतिक्रमण के कारण जनाजे (मुर्दों) को दफनाने में काफी कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है । इस समस्या के निराकरण के लिए अंजुम आरा द्वारा जिलाधिकारी बक्सर को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी बक्सर अमन समीर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल अधिकारी डुमराव , अंचलाधिकारी डुमराव तथा अन्य पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने तथा समस्या निराकरण हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अंजुम आरा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा नीति के कारण ही कब्रिस्तानों की चारदीवारी हुई राज्य में कुल 8064 कब्रिस्तान में 5732 कब्रिस्तान की घेराबंदी सफलतापूर्वक हो चुकी है। नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।
इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सोहराब कुरेशी ,समाजसेवी डॉ रशीद हाशमी, बड़े लाल , वार्ड पार्षद वर्मा ठाकुर जी, मोहम्मद नेपाली, जियाउल हक अंसारी, मोहम्मद गुलाम सरवर, मोहम्मद कासिम उद्दीन सहित कई लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments