(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- चक्की ओपी की पुलिस ने देशी राइफल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। यह कामयाबी पुलिस को ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्राप्त हुई है।
इस सम्बंध में चक्की ओपी प्रभारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में जगह जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम बक्सर-कोइलवर तटबंध पर हनुमान मंदिर के समीप अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। जिनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी राइफल बरामद किया गया। साथ ही 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पकड़े गए दोनो लोग भोजपुर जिला के शाहपुर गाँव के निवासी नितेश कुमार पांडेय और विजय कुमार राय बताए जाते है जिनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। वही पूछताछ के बाद दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments