Ad Code


मिनी पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार- town police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नगर थाना की पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है. नगर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मैजिक के तहखाने से 1272 बोतल शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वही एक तस्कर भागने में सफर रहा. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. दोनों गिरफ्तार तस्कर यूपी के बलिया जिले का रहने वाला दुर्गेश यादव और औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गांव का रहने वाला बीरबल ठाकूर बताया जाता है. 

बताया जाता है कि बुधवार की रात नगर थाना की पुलिस गोलंबर के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच यूपी की तरफ से एक मैजिक आते हुए देखा पुलिस ने जब उसे रोका और उसकी तलाशी लेनी शुरू की तो मैजिक पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब मैजिक की तलाशी ली तो मैजिक के तहखाना बना हुआ था. पुलिस ने देखा कि तहखाना में शराब की पेटी रखी गई है. इसके बाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब तहखाने की जांच किया तो मैजिको में से 23 कार्टन शराब यानि 1272 बोतल शराब बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. वहीं दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि शराब यूपी के रास्ते होते हुए धनसोईं में सप्लाई करना था. नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वहीं सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर बहुत दिनों से शराब का कारोबार कर रहे है. वाहन को लेकर अपने निर्धारित स्थान पर छोड़ते. इसके बाद उसे अन्य तस्कर दूसरी जगह ले जाकर इलाके में सप्लाई करने का काम करते हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu