(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उप शाखा डुमरांव झंडोत्तोलन करेगा।बुधवार की शाम भोजपुर कोठी परिसर में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से सोसाइटी के जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सर्व सम्मति से नये सदस्यों की संख्या बढ़ाने स्वतंत्रता दिवस पर नये सचिव के निवास पर झंडतोलन फहराने के साथ पर्यावरण रक्षार्थ वृक्षारोपण कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाते रहने पर एक जुटता दिखाई गई। वहीं इस मौके पर डॉ रमेश सिंह पैटर्न मेम्बर की पुनः सदस्यता ग्रहण किए वही आजीवन सदस्य के रूप में महाराज शिवांग विजय सिंह व महाराज कुमार समृद्ध विजय सिंह ग्रहण ने भी सदस्यता ग्रहण की।
बैठक के दौरान शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह ने कहा कि हम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाते हैं। पूरे देश में जगह-जगह झंडे तिरंगा फहराए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का तरीका अलग होता है। भारत और यहां के नागरिकों के लिए दोनों ही दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। 15 अगस्त को जहां पूरा देश शहीदों को नमन कर आजादी का जश्न मनाता है, वहीं 26 जनवरी हमें अपने संविधान और लोकतंत्र की अहमियत का एहसास कराती है। साल में इन दोनों अवसरों पर देशभर में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मौके पर रेडक्रॉस संरक्षक युवराज चन्द्र विजय सिंह व युवराज मान विजय सिंह सचिव डॉ बालेश्वर सिंह कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता रौनियार आजीवन सदस्य डॉ रमेश सिंह, डॉ आनन्द पाण्डे, महेंद्र सिंह , अनिल केसरी, विमलेश सिंह ,राजीव रंजन सिंह, अमरीष पाठक , महाराजा शिवांग विजय सिंह ,डॉ पवन गुप्ता, मार्कण्डेय सिंह, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व आपदा प्रभारी बक्सर राजऋषि राय की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....







0 Comments