(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में पशु चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि पशु पालकों के लिए चिंता का विषय बन गया है लोग अपने पशुओं के चोरी हो जाने के डर से गौशालाओं की रातभर रखवाली कर रहे है। हालांकि, पुलिस के द्वारा बीते कुछ दिनों में कई पशु तस्करों को पकड़ कर जेल भेजा गया है। लेकिन घटनाएं कम होती नजर नही आ रही।
ताजा मामला कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच के समीप उचकी स्थित गौशाला से एक साथ कई गायों की चोरी होने की है। इस मामले में पशुपालक द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद कृष्णब्रह्म थाना व नया भोजपुर ओपी थाना की पुलिस संयुक्त रूप से गायों को बरामद करने में जुटी। इस दौरान पुलिस ने इस मामले में नया भोजपुर के सुनील कुमार बिंद को गिरफ्तार किया। वही पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने पशुओं की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया साथ कई सहयोगियों के भी नाम पुलिस को बताए जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पशु चोरी कर उनकी तस्करी का काम करते हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments