(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित रेलवे क्रासिंग के पास मातृ छाया मैरेज हॉल में संयुक्त किसान मोर्चा बिहार प्रदेश के तत्वाधान में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बक्सर जिले की इकाई का गठन करने का प्रस्ताव किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद मौजूद रहे। वही इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के द्वारा दिल्ली के 4 बॉर्डर पर किसान बैठे हैं उनके समर्थन में किसान को संगठित करने के लिए आह्वान किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह और संचालन डॉक्टर निसार अहमद ने किया। इस बैठक में भरत भूषण सिंह, सिद्धेश्वरा नंद वर्कसरी, बद्री विशाल सिंह, रमेश सिंह, अरुण कुमार सिंह,गोविंद जयसवाल ,हीरालाल पासवान ,कामेश्वर सिंह, जीवन पांडे ,अजय कुमार सिंह, रमन कुमार मिश्रा, बुद्धेश्वर कुमार सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments