By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मोदी कैबिनेट के विस्तार में कई नए चेहरों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है वही कई पुराने मंत्रियों का भी मंत्रालय बदला गया। जिसमें बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले अश्विनी चौबे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री थे जिन्हें नए कैबिन विस्तार में मंत्रालय बदल कर उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री, और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है।
वही एक साथ इतने मंत्रालयों का जिम्मेदारी मिलने के बाद इनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के समर्पित कार्यकर्ता व करीबी रिश्तेदार माने जाने वाले खरहताड़ निवासी आनन्द ओझा ने नए मंत्रालय मिलने पर श्री चौबे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के दिन कुछ विरोधी जनता के बीच गलत अफवाह फैला दिए थे हालांकि,कुछ ही देर बाद श्री चौबे को जब कई विभागों का मंत्री बनाये जाने की खबर सामने आई तो सभी विरोधी पस्त हो गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments