Ad Code


युवती विकास सेवा संस्थान का हुआ गठन,जिलाध्यक्ष बनी स्नेहा जायसवाल- women development




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को जिले में महिला विकास सेवा संस्थान के अंतर्गत युवती विकास सेवा संस्थान का नया संगठन बनाया गया। जिसमें युवतियों के हित में लड़ाई लड़ने के लिए कई लड़कियों को नया पदभार संभालने को दिया गया। इंसमे रिया चौरसिया को प्रभारी बनाया गया जबकि स्नेहा जायसवाल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वही नगर अध्यक्ष दीपा पटेल को बनाया गया।


 इस दौरान महिला संस्थान की टीम और संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल ने युवती संस्थान के संगठन बनने पर खुशी व्यक्त की साथ सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को आशीर्वाद देकर फूल माला पहनाकर कहा कि आने वाला समय अब युवतियों का ही है और समाज मे हो रहे कुरीतियों का लड़ाई लड़े और बक्सर से ये चिंगारी उठकर बिहार ही नही पूरे भारत मे महिला संस्थान का नाम रौशन करे।

यह कार्यक्रम महिला विकास संस्थान के जिलाध्यक्ष शिल्पी देवी के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ। जिसमें पटना से चैताली राज,जौनपुर से बेबी देवी ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रम्भा पटेल,जिला कोषाध्यक्ष किरण जायसवाल,नगर महासचिव ममता देवी,नगर कोषाध्यक्ष मीना देवी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu