Ad Code


रेडक्रॉस आपदा टीम को निरस्त करने का अधिकार ससचिव को नही- चेयरमैन डॉ आशुतोष सिंह- redcross team





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीते दिन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के डुमराँव उपशाखा के मानस सचिव शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन गुप्ता ने अचानक से आपदा टीम की कार्यकारिणी स्वम्भू फैसले से भंग कर दी। जिसके बाद रेडक्रॉस जिला कमिटी के चेयरमैन सहित तमाम पदाधिकारी ससचिव मोहन गुप्ता के इस हरकत से चकित हो गए। 


वही इस मामले में रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ आशुतोष सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक अधिसूचना जारी की। जिसमे उन्होंने ससचिव के इस कार्य को गलत बताते हुए कहा कि आपदा टीम को निरस्त करने का अधिकार ससचिव को नही है। चेयरमैन ने डुमराँव उप शाखा के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन गुप्ता को एक पत्र लिखकर बिना जिला कमिटी को संज्ञान में दिए तथा बिनी किसी शोकॉज के आपदा टीम की कार्यकारिणी भंग करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि ससचिव के द्वारा ऐसा करना रेडक्रॉस सविधान का उलंघन करना है। क्योंकि,27 फरवरी 2017 को जिला कमिटी बनने के बाद डुमराँव उपशाखा के प्रबंधन समिति का गठन के लिए चुनाव करना था जो अभी तक नही हो सका।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu