Ad Code


अपहरण का मामला निकला झूठा, डिप्रेशन में आकर युवक ने खुद छोड़ी थी घर,लखनऊ से पुलिस ने किया बरामद- police team




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बीते 20 मई को चक्की ओपी थाना में चक्की गांव निवासी चंद्रदेव यादव के द्वारा अपने पुत्र अनिल यादव के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया गया था। वही इस मामले में पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस को युवक के लोकेशन के बारे पता चला। जिसके बाद चक्की ओपी प्रभारी जुनैद आलम उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जहाँ से उन्होंने युवक को सही सलामत बरामद कर जिला लेकर लौटे।

इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि युवक अनिल यादव को कानपुर-लखनऊ नवाबगंज कोकोकोला फैक्ट्री से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में यह मामला किडनैपिंग का नही बल्कि डिप्रेशन का निकला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि उसके बड़े भाइयों के द्वारा बिजनेस शुरू करने के लिए उसे कुछ रुपये दिए गए थे। हालांकि, बिजनेस फ्लॉप हो गया तो कर्ज की बोझ से वह डिप्रेशन में चला गया। जिसके बाद उसने स्वयं घर छोड़ दी और उत्तरप्रदेश के लखनऊ पहुँच गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल युवक के बयानों को दर्ज कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu