(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को चक्की ओपी के नए थाना प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह के लिए पूर्व जिला परिषद सोनू सिंह सहित कई स्थानीय लोगों के द्वारा थाना परिसर में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले लोगों ने नए थानाध्यक्ष के गले में फूलों का माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर उनका अभिनन्दन किया।
इस सम्बंध में पूर्व जिला परिषद सोनू सिंह ने कहा कि लंबे अरसे बाद दियारा क्षेत्र को ऊर्जावान एवं युवा थाना प्रभारी मिले हैं जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफ़ी उत्साह है। उन्होंने कहा कि इसके पहले नगर थाना में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत रहे ज्ञानप्रकाश सिंह के कार्यशैली की चर्चा लगभग सभी करते थे कि किस प्रकार से कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को इनके द्वारा सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। वही अब चक्की ओपी में बतौर थानाध्यक्ष पदभार संभालने के बाद क्षेत्रीय लोग बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जता रहे हैं।
आज के इस कार्यक्रम में चमचम पान्डेय,नन्दलाल पासवान, मिथिलेश सिंह,शिवबालक यादव,सरोज शर्मा,बिंदेश्वरी राम सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments