Ad Code


थाना परिसर में पौधरोपण कर थानेदार ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ- koransaray police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आधुनिकता के दौर में जहाँ लोग प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूलते जा रहे हैं वही एक पुलिस अधिकारी ने एक जगह से दूसरे थाने में पदस्थापित होने के बाद थाना परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए समाज को जागरूक करने के साथ साथ अच्छा सन्देश देने का काम किया। दरअसल, पिछले दिनों जुनैद आलम कोरानसराय के नए थानाप्रभारी बनाएं गए वही पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा रविवार को थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने मनुष्य के जीवन मे पर्यावरण की अहमियत की विस्तृत जानकारी दे उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सभी आगे आएं। पौधों को लगाने से पर्यावरण में तो सुधार होगा ही साथ ही यह पौधें हमारे आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखते है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में हर खास मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। आनेवाले दिनों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए पेड़ जरूरी है। पेड़ हमें शुद्ध ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं। 

थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि शुरू से ही उनका यह स्वभाव रहा है कि वे जहाँ कही भी जिस थाने में गए हैं वहाँ सबसे पहले पौधरोपण करते हैं ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu