Ad Code


ननिहाल आए युवक का रोड एक्सीडेंट में सीना फटकर हुई दर्दनाक मौत,घर में मचा कोहराम- sina fatkar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  गुरुवार की दोपहर कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर पिकअप और बाइक की टक्कर में एक उन्नीस वर्षीय युवक की सीना फटकर दौरे पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना धरहरा गाँव के समीप की बताई जा रही हैं जहाँ ननिहाल आये राजपुर थाना क्षेत्र के सैथु गाँव निवासी रमेश सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह का रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।


घटना के सम्बंध में कृष्णब्रह्म थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ढकाइच गांव से बाइक से अपने ननिहाल धरहरा किसी को छोड़ कर आ रहा था इसी बीच एक पिकअप गाड़ी में उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि मृतक सौरभ का सीना फट गया वही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही एक्सिडेंटल वाहन को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह हाथ से निकल गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu