Ad Code


जिला के सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगी नई पोर्टेबल एक्सरे मशीन,बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने प्रदान की है मशीन- simri phc




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिला के सिमरी प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लैस किया जायेगा| पोर्टेबल एक्स—रे मशीनों की आपूर्ति व अधिष्ठापन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है| कोविड 19 के परिपेक्ष्य में पोर्टेबल एक्सरे मशीन इंटरनेशनल संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से सहयोग के रूप में प्रदान की गयी है| राज्य स्वास्थ्य समिति के  कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से पोर्टेबल एक्सरे मशीन की आपूर्ति व अधिष्ठान के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए इन कार्यों में अपेक्षित सहयोग किये जाने के लिए कहा है| इस कार्य के लिए बीएमजीएफ की ओर से केयर इंडिया के प्रोक्योरमेंट लीड डॉ धूर्वा रोहिणी कुमार से संपर्क करने के लिए कहा गया है| 
 राज्य के 75 स्वास्थ्य संस्थानों को मिली  एक्सरे मशीन:
पत्र में कहा गया है कोविड 19 के परिपेक्ष्य में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 75 पोर्टेबल एक्स—रे मशीन आपूर्ति करने का प्रस्ताव दिया गया था| इस प्रस्ताव के आलोक में राज्य के 38 जिलों के 75 सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जहां पूर्व से एक्सरे की सुविधा प्रदान करने के लिए एटॉमिक इनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड का सर्टिफिकेशन उपलब्ध है, का चयन किया गया है|
कोविड के चिकित्सीय प्रबंधन में भी होगा उपयोग:
निर्देश में कहा गया है कि इन सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के इलाज के लिए पोर्टेबल एक्सरे मशीन के सदुपयोग के साथ ही कोविड के चिकित्सकीय प्रबंधन में भी आवश्यकतानुरूप इनका उपयोग किया जाये| इन मशीनों की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य बिल एंड मिलिंडा  फाउंडेशन द्वारा कराया जायेगा तथा इसे मरीजों के हित में क्रियाशील रखने का दायित्व संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी की होगी| सिविल सर्जन इसका नियमित अनुश्रवण करेंगे|
ईएमएमस पोर्टल पर देनी है अधिष्ठापन की जानकारी:
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि संबंधित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोर्टेबल एक्सरे मशीन की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन के उपरांत इसकी भंडार प्रविष्टि एवं अधिष्ठापन संबंधी विवरणी एक्वीपमेंट मेंटेनेंस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करते हुए इससे संबंधित सूचना राज्य स्वास्थ्य समिति तथा बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन को दी जाये|



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu