(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कठार पंचायत के बलबतरा गाँव स्थित महादलित बस्ती में सड़क के अभाव में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। जिसकी जानकारी सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार को मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को कठार पंचायत का दौरा किया।
इस दौरान अंचलाधिकारी के नेतृत्व में बलबतरा गाँव के महादलित बस्ती में कैम्प लगाकर चार चार अमीनो के द्वारा जमीन का नापी कराया गया। इन सम्बंध में जानकारी देते हुए सीओ अनील कुमार ने बताया कि महादलित बस्ती में बहुत जल्द सड़क की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को चार अमीनो के साथ बास भूमि उपलब्ध कराने के लिए जमीन का दिनभर नापी कराया गया। जिसमें सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments