Ad Code


पशु चोरों ने मवेशी चुराते समय किसान पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा- animal thief



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  गुरुवार की देर रात सिमरी थाना क्षेत्र के दूधिपट्टी गाँव में पशु चोरों द्वारा किसान की भैस चोरी करने एवं विरोध करने पर मवेशी मालिक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि किसान द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार बीती रात दूधिपट्टी गाँव निवासी श्रीभगवान यादव के दरवाजे से भैस चोरी कर चोर ले जा रहे थे तभी किसान जग गया और चोरों का पीछा कर उनका विरोध करने लगा। इस दौरान चोरों के द्वारा डंडा से किसान के सर पर वार कर दिया गया जिसमें मवेशी मालिक श्रीभगवान बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वही मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुँच तीन चोरों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी चोर थानाक्षेत्र के सहियार गाँव के रहनेवाले है जिनका नाम ललन नट,झुन्नू नट और इस्लाम नट बताया जाता हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद शुक्रवार दोपहर तीनो को जेल भेज दिया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu