(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर गाँव की बहू प्रिया ने बिहार पुलिस में दरोगा बनकर ससुराल और मायके दोनो जगहों का मान बढ़ा दी है। आपको बता दें कि दरोगा बनी प्रिया कुमारी मूल रूप से औधोगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली गाँव निवासी देवेंद्र यादव की बेटी है जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व राजपुर प्रखंड के पानापुर गांव निवासी कवल सिंह यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के साथ धूमधाम से हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार भी सेंट्रल गवर्नमेंट में अधिकारी पद पर बने हुए हैं।
वही प्रिया शादी के पहले से ही अपनी कठिन परिश्रम और जनसेवा की भावना के कारण बिहार पुलिस में बतौर सिपाही वर्ष 2017 से कार्यरत थी। वही शुरू से ही प्रिया को दरोगा बनने का सपना था। जिसके सपनो को उड़ान भरने में ससुराल वालों ने बखूबी साथ दिया और अंत में प्रिया सिपाही से दरोगा बनकर जिले में उदाहरण के तौर पर उभर कर सामने आई है।
उक्त सभी जानकारियां प्रिया के देवर प्रकाश कुमार एवं चाचा प्रियरंजन यादव ने दिया। साथ ही इन लोगों ने प्रिया की सफलता पर बधाई भी दी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments