Ad Code


संस्कृतभारती बिहारप्रान्त: के द्वारा शुरू किया गया निशुल्क ऑनलाइन क्लास,देवभाषा संस्कृत को आम जनमानस तक पहुँचाने को शुरू हुआ प्रयास- sanskrit bhasha online



By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  आधुनिकता के दौर में लोग अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं मूल चीजों को भूलते जा रहे हैं। इसमें विश्व की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत भी शामिल है जिसे पढ़ने और सुनने वाले मात्र गिने चुने ही लोग रह गए हैं। संस्कृत भाषा को देव भाषा भी कहा जाता है। इसी कड़ी में संस्कृतभारती बिहारप्रान्त: के द्वारा "घर बैठे संस्कृत बोलना सीखें" स्लोगन के साथ निशुल्क ऑनलाइन क्लास शुरू किया गया है। 


इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऑनलाइन सम्भाषण के वर्ग शिक्षक शत्रुंजय कुमार ओझा ने बताया कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉक डाउन के दौरान निशुल्क ऑनलाइन क्लास दिनांक 6 जून से लेकर आगामी 16 जून तक पूरे बिहार राज्य में जिलास्तरीय शुरू किया गया है। जिसका वर्चुअल उद्धघाटन रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो०डा०विजयकर्ण, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष नवनालंदामहाविहार नालंदा,मुख्य वक्ता सहायक प्रो०राजा पाठक सम्पूर्णानंदविश्वविद्यालय वाराणसी, संचालन कर्त्ता ध्रुव वाराणसी, वैदिक मंगलाचरण शत्रुञ्जय कुमार ओझा बक्सर, लौकिक मंगलाचरण भारती श्री मधेपुरा, कुंदन कुमार बिहटा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पंडित शत्रुंजय ओझा ने बताया कि यह कार्यक्रम गूगल मिट एप पर ऑनलाइन चल रहा है जिसमे इच्छुक लोग निशुल्क संस्कृत भाषा की शिक्षा घर बैठे ले सकते हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu