(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरानसराय थाना की पुलिस ने सोमवार को एक साथ चार बंदियों को जेल भेजा है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि पुलिस टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी खलवा इनार के समीप तीन लोगों को नशे की हालत में आम लोगो के साथ बदतमीजी करते देखा गया। वही तीनो को रोक कर पूछताछ की जाने लगी तो उनके मुंह से दुर्गंध आ रहा था। इस दौरान तीनो को पकड़ कर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि हुई। वही इसके बाद उन सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इनकी पहचान अटाव गांव निवासी दिनेश ठाकुर,मुना ठाकुर और धर्मेंद्र ठाकुर के रूप में हुई।
वही मुंगांव में मारपीट करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम जाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसका नाम स्थानीय निवासी पवन सिंह है जो कि शराब के नशे में घर परिवार में हंगामा कर रहा था। जिसकी सूचना पर उसको गिरफ्तार कर मेडिकल पुष्टि कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments