Ad Code


विश्व योग दिवस पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया योग- abvp workers




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् डुमरांव इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व योगा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम सिन्हा ने किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला S.F.D प्रमुख छात्र नेता संटू मित्रा ने कहा कि शरीर को निरोग रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है और ये भारत ने ही पूरी दुनिया को बताया है. योग रखे निरोग का संदेश आज पूरी दुनिया जानती है. आज की तारीख भी खास है, आज यानि 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है. 21 जून की इस तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में भारत के साथ ही विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. आज से  छह वर्ष पहले योग को महत्वपूर्ण मानते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज के दिन को इतिहास में दर्ज किया गया और तब से ही हर साल इस दिवस को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

वही कार्यक्रम में उपस्थित शुभम सिन्हा ने कहा कि
इस दिवस की शुरुआत तब हुई जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. बता दें कि 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित नगर सह मंत्री विष्णु शंकर सोनी, डुमरांवS.F.Dप्रमुख आतिश शर्मा, राहुल कुमार, अजित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu