Ad Code


किडनैपिंग कांड में फरार चल रहे महिला व पुरुष को पुलिस ने भेजा जेल- police jail




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नगर थाना की पुलिस ने विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कुल पांच लोगों को सोमवार को जेल भेजा है। जिसमे एक महिला भी शामिल हैं।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बीते दिन सिंडिकेट नहर के समीप बुधनपुरवा से पुलिस टीम ने तीन लोगों को हो-हल्ला करते पकड़ा। जिनकी मेडिकल जांच कराई गई तो नशे की पुष्टि हुई। जिसके बाद कानूनी कार्यवाई करते हुए तीनो को सोमवार को जेल भेज दिया गया। इनकी पहचान स्थानीय निवासी सोनू शर्मा,नाजिर अंसारी और तामेश्वर शर्मा के रूप में हुई है।

इसके अलावा काफी समय से किडनैपिंग के केस में फरार चल रहे एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मुसाफिरगंज निवासी समीर अंसारी और रेहाना बेगम गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। इनपर किडनैपिंग का पुराना केस दर्ज है जिसमे ये लोग अबतक फरार चल रहे थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu