(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- समाज में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फैले गलत अफवाहों एवं भ्रांतियों पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे ने आम लोगों से बेहिचक वैक्सीन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपने साथ अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत है। इसको लेकर फैली भ्रांतियों से हर स्तर पर दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वो अपना दूसरा डोज भी अवश्य ले। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है।
इसके अलावा भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने भी कोरोना का टीका लिया है उन्हें टीका से कोई दिक्कत नहीं हुई बल्कि, वे पहले से ज्यादा खुद को सुरक्षित और बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश संकट से उबर रहा है साथ ही वैक्सिनेशन अभियान भी बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments