(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- एक तरफ जहां देश को संक्रमण से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है वही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ग्रामीणों में टीका को लेकर गलत अफवाहों को उड़ा दिया गया है। जिसको लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा दलसागर, पुराना भोजपुर एपीएचसी एवं डुमराव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवस्थित वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में नावानगर प्रखंड के गिरिधर बराँव में ग्रामीणों से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात कर टीका के संबंध में फैली हुई भ्रांतियों को दूर किया एवं सबों से अपील भी किया। उन्होंने कहा कि सभी सक्षम आयु वर्ग वाले लोग वैक्सीन का टीका जरूर लें क्योंकि टीका ही कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments