Ad Code


महादलित बस्ती के सैकड़ों बच्चों के बीच हावड़ा नवज्योति संस्था ने बांटे नए कपड़े- poor children





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुल्लहपुर पंचायत के पाण्डेयपुर गाँव अवस्थित मुसहर टोली में बुधवार को पश्चिम बंगाल की संस्था हावड़ा नवज्योति के द्वारा छोटे बच्चों के बीच मास्क व खाद्य सामग्री के साथ साथ सैकडों नए कपड़े बांटे गए।


 बता दें कि कुछ दिन पहले स्थानीय बस्ती में हावड़ा नवज्योति की ओर से मास्क,साबुन,सेनेटाइजर व खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया था। उस दौरान गरीब बच्चों के तन पर वस्त्र न देख कर मास्क से ज्यादा जरूरी कपड़ा लगा। जिसके बाद बुधवार को मुसहर टोली के सैकड़ों बच्चों को नए कपड़े पहनाए गए।


 इस दौरान मौके पर वितरण कार्यक्रम में हावड़ा नवज्योति संस्था के सचिव प्रभात मिश्रा,जदयू नेता भरत मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह, समाजसेवी विजय खरवार एवं बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के प्रधान संपादक गुलशन सिंह उपस्थित रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu